Friday, April 16, 2010

Types of Marketing

IIM (इंडियन इंस्टीट्युट ऑफ़ मेनेजमेंट) के एक प्रोफेसर अपने छात्रों को कुछ मार्कटिंग के सिद्दांत बता रहा थे
१.आप किसी पार्टी में एक अति सुंदर लड़की को देखते हे .और आप सीधे उसके पास जाकर कहते हे " में बहुत धनवान हूँ मुझसे विवाह कर लो" -इस को कहते हे Direct Marketing

२.आप किसी पार्टी में अपने काफी सारे दोस्तों के साथ हे और आपको एक अति सुन्दर कन्या दिखाई देती हे आपका कोई दोस्त उसके पास जाकर आपकी तरफ इशारा करके कहता हे "वह बहुत धनवान हे उससे विवाह कर लो" -इसको कहते हे advertising

३.आपको किसी पार्टी में एक अति सुन्दर कन्या नजर आती हे .आप उसके पास जाते हे उसका फोन नम्बर लेते हे और अगले दिन उसको फोन करके कहते हे "में बहुत धनवान हूँ मुझसे विवाह कर लो " -इसको कहते हे Telemarketing ४.आप किसी पार्टी में हें और को एक अति सुंदर लड़की नजर आती हे आप खडे होकर अपनी टाई सीधी करते हें और उसके पास जाते हें उसको एक ड्रिंक ऑफर करते हें .उसके बाद उसकी कार का दरवाजा खोलकर उसका बेग भी कार में रखते हे .और उसको सवारी करने (ride) का प्रस्ताव देते हे और फिर कहते हें कि "में बहुत धनवान हूँ मुझसे विवाह कर लो" -इसको कहते हें Public Relation

५.आप किसी पार्टी में एक अति सुंदर कन्या को देखते हे .वह सीधी चलकर आपके पास आती हे और कहती हे " तुम बहुत धनवान ही क्या तुम मुझसे विवाह कर सकते हो?" -इसको कहते हे Brand Recognition
६.आप किसी पार्टी में एक आती सुंदर कन्या को देख कर उसके पास जाकर कहते हे " में बहुत धनवान हूँ मुझसे विवाह कर लो" और वह आपके गाल पर जोर से एक तमाचा जड़ देती हे -इसको कहते हे Customer Feedback आप किसी पार्टी में एक अति सुंदर कन्या को देखते हे और आप उससे कहते हे कि " में बहुत धनवान हूँ मुझसे विवाह कर लो ". और वह अपने पति से आपका परिचय कराती हे -तो इसको कहते हे Demand and supply Gap

८.आप किसी पार्टी में एक अति सुंदर कन्या को देखते हे आप उसके पास जाते हे लेकिन इससे पहले कि आप कुछ कहे कोई अन्य व्यक्ति आता हे और कहता हे " में बहुत धनवान हूँ मुझसे विवाह कर लो " -इसको कहते हे competition

९.आप किसी पार्टी में एक अति सुंदर कन्या को देखते हे और जेसे ही आप उसके पास जाकर यह कहना चाहते हे " में बहुत धनवान हूँ मुझसे विवाह कर लो" आपकी पत्नी आ जाती हे -इसको कहते हे Restriction for entering new markets.